होली पर सपा का पीडीए मिलन समारोह, अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी जिलों में तैयारियां तेज

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) होली के अवसर पर पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इसके लिए सभी जिलों में तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम के तहत पार्टी की नीतियों और संविधान से जुड़ी जानकारियां पीडीए वर्ग तक पहुंचाई जाएंगी। अखिलेश यादव के निर्देश पर ये सब तैयारियां की जा रही है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, सपा लगातार पीडीए को अपने पक्ष में मजबूत करने के लिए अभियान चला रही है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी इस रणनीति को और धार देने में जुटी है। लोकसभा चुनाव में पीडीए की रणनीति सफल होने के बाद सपा इसे और आगे बढ़ाने की तैयारी में है।
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि पीडीए की ताकत से सत्ताधारी दल भी चिंतित है। यही कारण है कि भाजपा के नेता अपनी सभाओं और सदन में सपा की इस रणनीति का जिक्र कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर पार्टी ने फैसला किया है कि होली के अवसर पर सभी जिलों में छोटे-छोटे पीडीए मिलन समारोह आयोजित किए जाएंगे, ताकि इन वर्गों के बीच पार्टी की पकड़ और मजबूत हो सके।
Also Read: सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पीड़ित परिवार के घर पहुंचे अजय राय, बोले- जनता की आवाज उठाने वाले…