लोकसभा चुनाव के लिए सपा का मेनिफेस्टो जारी, अखिलेश ने घोषणा पत्र में जनता से किए ये बड़े वादे

Samajwadi Party Manifesto Released: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों से लेकर मजदूर वर्ग तक, हर वर्ग के लिए लुभावने वादे किए हैं।

  • सपा ने अपने मेनिफेस्टो में मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये करने का वादा किया है।
  • सपा ने सत्ता में आने पर मनरेगा की ही तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू करने का वायदा किया है।
  • अपने घोषणा पत्र में सपा ने वादा किया है कि सभी सरकारी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरा जाएगा। सभी के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति और मिशन रोजगार स्थापित करेंगे।
  • पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू करने का वादा किया गया है।
  • समाजवादी पार्टी ने पुलिस सहित सभी सरकारी विभागों की नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का वायदा किया है।
  • इसके साथ ही लड़कियों के लिए KG से PG तक फ्री शिक्षा का वादा भी किया है।
  • समाजवादी पार्टी ने यह वादा भी किया है कि संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।
  • महिलाओं के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन का वादा किया
  • समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है। सत्ता में आने पर 2025 तक जातीय जनगणना का वादा किया।
  • सपा ने मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं की जगह आटा देने का वायदा किया है।
  • चुनावी घोषणा पत्र में राशनकार्ड धारक हर परिवार को पांच सौ रुपये का मोबाइलट डेटा मुफ्त देने का वादा।

Also Read: BJP ने UP की 7 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, मैनपुरी से डिंपल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे जयवीर सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.