ओपी राजभर पर सपा का हमला, सुभासपा प्रमुख का विवादित बयान किया शेयर
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी की राजनीति में रविवार को बड़ा सियासी फेरबदल हुआ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) आज एनडीए का हिस्सा बन गई। ओपी राजभर ने अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया है।
तो वहीं अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने ओपी राजभर का एक विवादित वीडियो शेयर कर सुभासपा अध्यक्ष पर हमला बोला है।
दिल्ली के इशारे पर पूरी टीम तैयार हो चुकी है👇
पाठक+केशव+ओमप्रकाश+संजय निषाद और अनुप्रिया पटेललोकसभा के बाद ये टीम क्या करेगी ? 👇 pic.twitter.com/vKHUFu77bT
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 16, 2023
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में ओपी राजभर कहते हैं। योगी आदित्यनाथ को वहां पहुंचाऊंगा जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है। सीएम योगी को लेकर राजभर द्वारा की गई विवादित बयानबाजी का वीडियो शेयर करते हुए सपा मीडिया सेल ने तंज कसते हुए कहा, ‘दिल्ली के इशारे पर पूरी टीम तैयार हो चुकी है। पाठक+केशव+ओमप्रकाश+संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल… लोकसभा के बाद ये टीम क्या करेगी?’
बीजेपी पर हमलावर रहे हैं राजभर
ओपी राजभर भाजपा से अलग होने के बाद अपने पूर्व सहयोगी दल पर तीखे हमले करते रहे। उन्होंने कई बार सीएम योगी व अन्य बीजेपी नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक के संदर्भ में भी हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर सपा-बसपा-कांग्रेस और आरएलडी साथ आ जाते हैं। तो वे भी बीजेपी के खिलाफ इस लड़ाई में साथ हो जाएंगे। हालांकि इस बयान के कुछ दिनों बाद ही उनकी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात हुई और एनडीए में शामिल होने पर सहमति बनी।
राजभर की पार्टी ने वर्ष 2017 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था। सरकार बनने पर राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने गठबंधन से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद वे लगातार बीजेपी पर हमलावर थे। वहीं 2022 विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बाद वे इस गठबंधन से अलग हो गए थे। इसके बाद से वे कई मर्तबा बीजेपी नेताओं के साथ देखे गए, जिसको लेकर कयासों का दौर जारी रह।
Also Read : 18 जुलाई को दिल्ली में NDA का शक्ति प्रदर्शन! जेपी नड्डा के लेटर से…