भारत जोड़ो यात्रा-2 में यूपी में खास फोकस, जयंत और तेजस्वी के साथ यात्रा करेंगे राहुल गांधी
Sandesh Wahak Digital Desk: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा-2 में यूपी का दम नजर आ सकता है, जहाँ 80 लोकसभा वाले इस प्रदेश में राहुल की 20 से 25 दिन यात्रा निकालने की प्लानिंग है। इसके साथ ही प्रियंका के अलावा उनके साथ विपक्ष के बड़े चेहरे अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और तेजस्वी यादव भी नजर आ सकते हैं।
बता दें इस यात्रा में ज्यादातर फोकस पश्चिमी यूपी पर रहेगा, जिसके जरिए कांग्रेस लोकसभा की 27 सीटों को साधने की कोशिश करेगी। वहीं राहुल 15 अगस्त से भारत जोड़ो यात्रा का पार्ट-2 निकालने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत गुजरात के पोरबंदर से होगी। वहीं समापन नॉर्थ ईस्ट में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में होगा।
भारत जोड़ो यात्रा के फर्स्ट फेज में राहुल ने करीब 4 हजार किमी का सफर तय किया था। इसके साथ ही शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी। लेकिन 136 दिन की राहुल की इस यात्रा में यूपी की हिस्सेदारी महज 2-3 दिन की ही रही थी।