PM मोदी के ‘अग्निवीर’ वाले बयान पर सपा सांसद की प्रतिक्रिया, बोले- 24 घंटों में इस…

Sandesh Wahak Digital Desk: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर जहां एक ओर पीएम मोदी ने अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनना है। तो वहीं दूसरी ओर फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का भी बयान सामने आया है।

समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ‘मुझे ये कहते हुए गर्व है कि हमारी सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। लेकिन अफसोस है कि भाजपा की सरकार ने अग्निवारी योजना की व्यवस्था की है। इससे ज्यादा अपमान सेना का नहीं हो सकता है’।’ उन्‍होंने कहा कि जब INDIA की सरकार आएगी। तो हम 24 घंटों में इस योजना को खत्म करके सामान्य भर्ती करेंगे।

आपको बता दें कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है। अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है। दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठी राजनीति कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं। सेना द्वारा किए गए जरूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निवीर योजना भी है।

Also Read: अखिलेश का केशव प्रसाद मौर्या पर तंज, बोले- दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड बन गए है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.