सपा विधायक शिव प्रताप यादव का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के सपा के विधायक शिव प्रताप यादव का शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। शिव प्रताप यादव के निधन पर सपा में शोक की लहर दौड़ गई। वह दो बार सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 74 वर्षीय यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉ यादव ने शुक्रवार को सुबह तकरीबन 8 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। अंतिम दर्शन के लिए डॉ यादव का शव बलरामपुर लाया जा रहा है।
सपा सरकार में दो बार मंत्री
लोकदल से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले शिव प्रताप यादव गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक तथा समाजवादी पार्टी की सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे। एसपी यादव 1993 में पहली बार गैंसडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। 2002 में मुलायम सरकार में कृषि राज्य मंत्री बनाए गए।
सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा उत्तर प्रदेश के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का निधन,अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना भावभीनी श्रद्धांजलि।