UP News: सपा नेता विनय शंकर तिवारी को ED ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग और बैंक से धोखाधड़ी के हैं आरोप

UP News: पूर्व बाहुबली विधायक दिवंगत हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लोन घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है.

Vinay Shankar Tiwari

दरअसल, विनय शंकर तिवारी पर बैंक ऑफ इंडिया के क्लस्टर से लिए गए लोन में भारी गड़बड़ी का आरोप है. इस मामले में उनके साथ उनके सहयोगी और गंगोत्री एंटरप्राइजेज के जनरल मैनेजर अजीत पांडे को भी ED ने अरेस्ट किया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को गंगोत्री एंटरप्राइजेज से जुड़े 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. लखनऊ और गोरखपुर समेत कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया. कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं, जिनसे लोन गड़बड़ी की पुष्टि हुई है.

ED के मुताबिक, गंगोत्री एंटरप्राइजेज ने बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न क्लस्टर्स से करोड़ों रुपये का लोन लिया था. जांच में सामने आया कि कंपनी ने इस लोन को गलत दस्तावेजों और फर्जीवाड़े के जरिए हासिल किया और लोन का इस्तेमाल तय उद्देश्यों के बजाय निजी हित में किया गया.

विनय शंकर तिवारी पर पहले भी भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन यह पहली बार है जब उन्हें ED ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है.

गिरफ्तारी के बाद ED ने दोनों आरोपियों को लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. ED अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से भी जांच कर रही है. और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है.

आपको बता दें कि विनय शंकर तिवारी पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) से विधायक रह चुके हैं और हाल ही में समाजवादी पार्टी से जुड़े थे.

Also Read: Bareilly News: जिलाधिकारी ने किया क्रेडिट कैंप का शुभारंभ, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने पर दिया जोर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.