सपा करती है एसी में बैठकर राजनीति- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
Sandesh Wahak Digital Desk: नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक हलचल बढ़ती ही जा रही है, जहां बीजेपी और सपा दोनों ही दल नगर पंचायत सीटें हासिल करने के लिए अलग अलग जिलों में रैलियां करते दिख रहे हैं और जनता से समर्थन मांग रहे है।
इसी क्रम में शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने औरैया नगर पालिका के बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की, वहीं जनसभा में डिप्टी सीएम ने सपा पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार की उपलब्धियों को खूब गिनाया है। इसके साथ ही शिवपाल यादव ने भी शनिवार को ही औरैया नगर पालिका के सपा प्रत्याशी के जन समर्थन में जनसभा की थी, अब डिप्टी सीएम ने वहाँ पहुंच करके माहौल बदलने का प्रयास किया है।
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से डिरेल यानी पटरी से उतरी हुई है न उनके पास कोई मुद्दे है और न ही वो जनता के बीच में जाकर लोगों मिलते हैं। वह सिर्फ वातानुकूलित कक्षों के कमरों में बैठकर अपने घर की राजनीति कर रहे हैं, प्रदेश की जनता के सुख दुख से उनका कोई लेना देना नहीं है।
Also Read: UP: कई शहरों में PFI से जुड़ी छापेमारी, ATS और STF की टीमों ने 7 लोगों को किया डिटेन