संभल में तनाव के बीच सपा प्रतिनिधिमंडल का दौरा, पुलिस ने नेताओं को रोकने के लिए बढ़ाई तैनाती

Sandesh Wahak Digital Desk: संभल में हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्रतिनिधिमंडल को संभल भेजने का निर्णय लिया है। बता दें कि सपा का प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर यानी शनिवार को संभल जाएगा और संभल में हुई हिंसा की विस्तृत जानकारी लेकर अखिलेश यादव को सौंपेगा।

प्रतिनिधिमंडल में सपा के प्रमुख नेता जैसे माता प्रसाद पांडेय, लाल बिहार यादव, श्याम लाल पाल, हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, नीरय मौर्य, कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद, पिंकी सिंह यादव, अली अंसारी, जयवीर सिंह यादव और शिवचरण कश्यप शामिल होंगे।

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का बयान

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि “अगर मीडिया वहां जा सकती है तो हम वहां क्यों नहीं जा सकते हैं?” उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को भड़काना नहीं है, बल्कि वे वहां पीड़ितों से मिलने और सच को सामने लाने के लिए जा रहे हैं। पांडेय ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है, ताकि सच को छुपाया जा सके।

संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

संभल में हालात को देखते हुए प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि बिना अनुमति किसी भी बाहरी व्यक्ति का जिले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके बावजूद सपा नेता वहां जाने के लिए अडिग हैं और इसे अपनी मौलिक अधिकारों का उल्लंघन मानते हैं।

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना की सच्चाई को उजागर न कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन “गलत कामों को छिपाने” के लिए उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा है।

जिले में धारा 163 लागू

संभल में हिंसा के बाद से धारा 163 लागू है, जो जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू की गई है। इस धारा के तहत किसी भी बाहरी व्यक्ति के बिना अनुमति जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

Also Read: Rae Bareli News: जिला कारागार में फंदे पर लटका मिला बंदी का शव, मचा हड़कंप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.