‘सपाई-कांग्रेसी मानसिक और दृष्टि दोष से ग्रसित’, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में संगम स्नान कर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने महाकुम्भ में एक शिविर में स्थापित मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। तो वहीं इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तंज करते हुए कहा कि ‘देर आए दुरुस्त आए’।

आपको बता दें कि रविवार को अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे थे। जहां उन्होंने संगम स्नान किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मुझे संगम स्नान का मौका मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि लोगों के बीच सौहार्द और सद्भावना बनी रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ एक बड़ा आयोजन है। जब समाजवादी की सरकार थी। उस समय हमने सारे आयोजन किए थे।

भाजपा पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा यहां तीन नदियां मिलती हैं-गंगा, यमुना और सरस्वती, जो हमें प्रेरणा देती हैं कि हमें मिलकर रहना चाहिए। लोग यहां बिना प्रचार के अपनी व्यक्तिगत आस्था से आते हैं। इसके साथ ही सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा वालों के लिए यही कहना है कि कुम्भ में आएं, तो सहनशीलता के साथ स्नान करें, क्योंकि लोग यहां दान-पुण्य के लिए आते हैं, किसी ‘वाटर स्पोर्ट्स’ के लिए नहीं।

तो वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के संग स्नान पर चुटकी कसते हुए कहा कि सपा प्रमुख देर आए, दुरुस्त आए। हरिद्वार में गंगा स्नान और महाकुंभ स्नान के बाद उम्मीद है कि अब आस्था को चोट पहुंचाने वाले बयानों से बचेंगे। उन्होंने कहा ‘महाकुंभ की विशेषता अनेकता में एकता है। जो सपाई और कांग्रेसी अब भी महाकुंभ को लेकर मानसिक और दृष्टि दोष से ग्रसित हैं, वे इलाज कराएं या न कराएं, पर महाकुंभ स्नान जरूर करें’।

Also Read: Mahakumbh 2025 : आज संगम स्नान करेंगे अमित शाह, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.