कुंदरकी से भाजपा विधायक रामवीर सिंह के निर्वाचन को सपा प्रत्याशी ने दी चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Sandesh Wahak Digital Desk: मुरादाबाद कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा विधायक बने रामवीर सिंह की जीत पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति समित गोपाल की एकलपीठ ने विधायक रामवीर सिंह समेत सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर 5 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

मोहम्मद रिजवान की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि उपचुनाव के दौरान प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया गया, जिससे निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हुई। अदालत ने सभी पक्षों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे तय समयसीमा के भीतर ठोस साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखें।

साथ ही, अदालत ने नोटिस तामील कराने के लिए समाचार पत्रों में प्रकाशन का भी आदेश दिया है। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रतिवादी पक्ष अगली सुनवाई में उपस्थित नहीं होता है, तो भी मामले की सुनवाई एकतरफा जारी रहेगी।

Also Read: वक्फ बिल पर राहुल गांधी खामोश क्यों? मायावती ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर उठाए सवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.