गुटबाजी को लेकर सपा हुई सख्त, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने दिए कड़े निर्देश
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी गुटबादी को लेकर सख्त हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया गया कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी गुटबादी को लेकर सख्त हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया गया कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी एकजुट होकर बूथ कमेटियों का गठन करें। सामंजस्य बढ़ाने, और भाजपा की गलत नीतियों से जनता को वाकिफ कराएं। पार्टी शीर्ष नेतृत्व के साथ जिलाध्यक्षों एवं महानगर अध्यक्षों की बैठक में भी सामंजस्य को लेकर कड़े निर्देश दिए जा चुके हैं।
सभी को आपसी समन्वय रखने, एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार अपनाने का निर्देश दिया जा चुका है। अब शीर्ष नेतृत्व ने सभी विधायकों एवं लोकसभा क्षेत्र प्रभारियों से कहा गया है कि वे अपने- अपने क्षेत्र में पूरी सक्रियता से जुट जाएं। किसी भी स्तर पर गुटबाजी नहीं दिखनी चाहिए। हर व्यक्ति को बूथ प्रबंधन में लगाया जाए और इसकी निरंतर निगरानी की जाए। लोकसभा क्षेत्र प्रभारी हर माह बूथ कमेटियों की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया सीधा निर्देश
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि लोकसभा चुनाव अति महत्वपूर्ण है। पार्टी के हर नेता एवं कार्यकर्ता को इसमें जुटने का निर्देश दिया गया है। पार्टी की रणनीति है कि नए और पुराने नेताओं को एक मंच पर लाया जाए। इसके लिए फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे वरिष्ठ नेताओं से सलाह लेकर कार्य करें। बूथ कमेटी के गठन में उनका सहयोग लें। लंबे समय से पार्टी की सेवा में जुटे रहने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में तवजजो दिया जाए, लेकिन दूसरे दल से आने वाले नेताओँ एवं कार्यकर्ताओँ का भी पूरा सम्मान किया जाए।
प्रशिक्षिण शिविर में जायेंगे वरिष्ठ सपा नेता
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सभी वरिष्ट नेता हर जिले में जाएंगे। अभी प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। इसमें भी सपा अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। जिन जिलों में वह इस बार नहीं जा पाएंगे, वहां अगले चरण में वह पहुंचेंगे। उनकी अनुपस्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं को प्रशिक्षिण शिविर में भेजा जाएगा।
Also Read: UP की 18 लोकसभा सीटों पर जाट वोटरों का पड़ेगा सीधा असर, भाजपा सतर्क