Sovereign gold bonds : कल से सस्ता सोना खरीदने का मौका, ऐसे करिये निवेश

Sovereign gold bonds : सरकारी सस्ता सोना खरीदने का मौका आ गया है, जहां सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bonds) में पैसा लगाने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की तीसरी सीरीज 18 दिसंबर यानी सोमवार से खुलने जा रही है।

बता दें एसजीबी (SGB) की इस सीरीज के लिए एक ग्राम सोने का भाव 6,199 रुपये तय किया गया है, यह बाजार भाव से कम कीमत है।

सरकारी गोल्ड बॉन्ड की इस सीरीज में आप 22 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है, इस तरह इसकी सॉवरेन गारंटी होती है। यह बॉन्ड एक ग्राम सोने का होता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मतलब है कि आप 24 कैरेट गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं, बाजार भाव के आधार पर इसकी कीमतों में भी बदलाव होता रहता है। सबसे खास बात यह है कि यहां आपको 2.50 फीसदी का सालाना ब्याज भी मिलता है।

यहां से खरीदें

आप बैंक ब्रांचेज, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई या एनएसई) और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट से पैसे डेबिट होंगे और यह बॉन्ड आपके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

Also Read : Upcoming IPOs : इस हफ्ते ओपन होंगे यह आईपीओ, जानिए इनके बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.