साउथ की फिल्म ‘अमरन’ बनी बॉक्स ऑफिस की असली हीरो, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को दे रही टक्कर

साउथ की फिल्म ‘अमरन’ बनी बॉक्स ऑफिस की असली हीरो, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को दे रही टक्कर साउथ की फिल्म ‘अमरन’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और तब से लगातार अच्छी कमाई कर रही है। ‘अमरन’ का बजट ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के मुकाबले आधा है, लेकिन यह फिल्म तेजी से मुनाफा कमा रही है।

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को दी चुनौती

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई थीं। ‘सिंघम अगेन’ का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है और फिल्म ने 10 दिनों में 206.7 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, अब इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ ने 199.5 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसका बजट 150 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

‘अमरन’ की ताबड़तोड़ कमाई

इसके उलट, ‘अमरन’ ने मात्र 11 दिनों में 152.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और अभी से मुनाफा देने लगी है। रविवार को ‘अमरन’ की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह दर्शकों को खासा पसंद आ रही है और क्रिटिक्स से भी सराहना पा रही है।

साई पल्लवी और शिव कार्तिकेय का शानदार अभिनय

‘अमरन’ में साई पल्लवी और शिव कार्तिकेय ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इनकी दमदार परफॉर्मेंस के कारण फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में ‘अमरन’ अपनी कमाई को कहां तक ले जाती है और क्या यह ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ को पीछे छोड़कर बॉक्स ऑफिस की असली हीरो बन पाती है।

Also Read: The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर मंडराया खतरा?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.