South Korea : ह्वासोंग के बैटरी फैक्ट्री में ब्लास्ट, 22 लोगों की हुई मौत

South Korea News : साउथ कोरिया की एक लिथियम बैटरी फैक्ट्री में आज आग लग गई, जहां आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 18 नागरिक चीन के थे। वहीं फायर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार 1 व्यक्ति लापता है। डिपार्टमेंट के अधिकारी किम जिन यंग ने बताया कि शव बहुत बुरी तरह जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान होने में समय लग सकता है, वहीं उन्होंने बताया कि आग राजधानी सियोल के साउथ में ह्वासोंग में बैटरी मैन्युफैक्चरर एरिसेल द्वारा संचालित फैक्ट्री में सुबह करीब 10:30 बजे लगी।

किम जिन-यंग ने बताया कि आग 35000 यूनिट वाले गोदाम में एक बैटरी सेल की यूनिट में विस्फोट होने की वजह से लगी लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये विस्फोट किस वजह से हुआ था। जानकारी के अनुसार जिस समय आग लगी उस समय कंपनी में 67 लोग काम कर रहे थे।

किम जिन-यंग ने बताया कि आग इतनी विकराल लगी थी कि फैक्ट्री जलकर राख हो चुकी है, वहीं किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अभी भी शवों को ढूंढा जा रहा है। इसके साथ ही ज्यादातर लाशें फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर मिलीं हैं, यंग ने कहा कि लोगों ने आग की लपटें देखकर उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

Also Read : सऊदी में 1150 हज यात्रियों की हुई मौत, टूरिस्ट ऑपरेटरों की धोखाधड़ी के शिकार हुए लोग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.