India के खिलाफ South Africa के स्क्वॉड का ऐलान, देखें T20, ODI और Test का स्क्वॉड
India Vs South Africa Tournament 2023 : दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। तेम्बा बावुमा को टी20 और वनडे से ड्राप किया गया है। वह टेस्ट में कप्तान चुने गए हैं, जबकि सिमित ओवरों की सीरीज में एडन मार्क्रम कप्तानी करेंगे। भारत के इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ हो रही है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका दूसरा टेस्ट 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच होगा। बीसीसीआई दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर चुकी है।
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का T20 स्क्वॉड
एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहले और दूसरे टी20 के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स।
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का ODI स्क्वॉड
एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाड विलियम्स।
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडन मार्क्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।
IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
- दूसरा टी-20 – 12 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा टी-20 – 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
- दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)
IND vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट- सेंचुरियन – 26-30 दिसंबर
- दूसरा टेस्ट- केप टाउन – 3-7 जनवरी (2024)