WTC Final Scenario: पाकिस्तान को हराकर WTC के फाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, अब भारत के लिए क्या है समीकरण?

South Africa Reaches WTC Final: दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है.

WTC Final

इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. खिताबी भिड़ंत में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, इसके लिए अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर है.

आपको बता दें कि अफ्रीका को फाइनल में प्रवेश पाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ एक जीत की जरूरत थी. अब चाहे वह दूसरा टेस्ट हार भी जाता है, तो उसकी फाइनल में जगह पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन दूसरे टेस्ट में उसकी हार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल के समीकरण जरूर बदल सकते हैं.

WTC की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

WTC Final

दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इतना बदलाव जरूर हुआ है कि अफ्रीका का पॉइंट्स प्रतिशत अब 66.67 का हो गया है.

वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट्स प्रतिशत अभी 58.89 का है. फाइनल की रेस में शामिल आखिरी टीम यानी भारत का पॉइंट्स प्रतिशत अभी 55.88 का है.

मेलबर्न टेस्ट के परिणाम के बाद टेबल के समीकरण बदले हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि उसके बाद टीम इंडिया 58.33 के पॉइंट्स प्रतिशत के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर आ जाएगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए क्या है फाइनल का समीकरण?

WTC Final

पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की रेस रोमांचक बन गई है. ऐसे में अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ पर छूटती है, तो भारत का पॉइंट्स प्रतिशत अंत में 55.26 का रहेगा. ऐसी स्थिति में यदि ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दोनों मैच ड्रॉ करवाने या कम से कम एक जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.

वहीं। मेलबर्न या सिडनी में से भारत एक मैच जीत लेता है. और एक टेस्ट ड्रॉ रहता है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सुनिश्चित करना होगा कि उसे श्रीलंका पर सीरीज में 2-0 से जीत मिले.

Also Read: Nitish Kumar Reddy Story: बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी नौकरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.