Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, बावुमा को मिली कमान

South Africa Squad Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं, इस सीरीज के लिए टेम्बा बावुमा को कप्तानी मिली है.

Champions Trophy 2025

बावुमा का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका ने दो घातक गेंदबाजों को टीम में जगह दी है.

Champions Trophy 2025

दरअसल, लुंगी एंगिडी और एनरिक नॉर्खिया की वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एंगिडी को टीम में शामिल किया है. उन्होंने टीम के लिए आखिरी वनडे अक्तूबर 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. एंगिडी का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे 62 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 96 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में 58 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा केशव महराजा, तबरेज शम्सी, रयान रिकल्टन और कगीसो रबाडा भी टीम का हिस्सा हैं. रबाडा भी घातक गेंदबाजी में माहिर हैं.

आपको बता दें कि नॉर्खिया की वनडे टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. वे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. नॉर्खिया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी वनडे सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वे दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक 22 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 36 विकेट झटके हैं.

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगीसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन.

Also Read: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 17वें कप्तान बने श्रेयस अय्यर, जानें अब तक किस-किसने संभाली कमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.