रिहाई के बाद यह बोले Sooraj Pancholi, जानिए क्या है कहा
Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई में एक विशेष सीबीआई अदालत आज 28 अप्रैल को एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या के मामले में अपना फैसला बड़े लंबे समय बाद सुनाया है। जहां आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है। इस फैसले के आने के बाद सूरज पंचोली के करीबी और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
इसके साथ ही अब सूरज ने भी इन बीते 10 सालों के दर्द को बयां किया है, अब सूरज ने बताया है कि बीते 10 साल उनके लिए कितने मुश्किल थे और अब इस फैसले ने उनकी जिंदगी में सब कुछ बदल दिया है। सूरज पंचोली ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि फैसले के इंतजार ने 10 लंबे दर्दनाक साल और रातों की नींद हराम कर दी थीं, लेकिन आज मैंने न केवल अपने खिलाफ यह केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास भी वापस जीत लिया है।
इस तरह के जघन्य आरोपों के साथ दुनिया का सामना करने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से आशा और प्रार्थना करता हूं कि इतनी कम उम्र में जो कुछ मैंने झेला है, मुझे नहीं पता कि मुझे मेरे जीवन के ये 10 साल कौन लौटाएगा। इस दुनिया में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है।
Also Read: Good News: जियो सिनेमा के साथ एचबीओ शेयर करेगा ओरिजिनल ओटीटी कंटेंट