‘कुछ नेताओं को हिंदू नाम से नफरत’, CWC में जगह ना मिलने पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम

Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की नई लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी में सियासी गरमा-गर्मी भी तेज हो गई है। इस मामले में कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कुछ पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आचार्य प्रमोद ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कई ऐसे नेता हैं जिन्हें हिंदू नाम से नफरत है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इन नेताओं की हालत यह है कि इन्हें वंदे मातरम और भगवा से भी नफरत है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं का इरादा पार्टी को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना है।

आपको बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई सूची से उत्तर प्रदेश के कई कांग्रेसी नेताओं को तगड़ा झटका लगा है। इतना ही नहीं राज्यसभा सदस्य और पार्टी के सीनियर नेता को भी इस कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि CWC में पीएल पुनिया और अजय कुमार लल्लू को भी जगह नहीं मिली।

कुछ नेताओं को भगवा और वंदे मातरम से नफरत

प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट किया कि पार्टी के कुछ नेताओं को मेरी वेशभूषा और तिलक से चिढ़ है जिन्हें मैं इस जन्म में नहीं छोड़ सकता। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस वर्किंग कमेटी में खुद को शामिल न किए जाने पर खुलकर गुस्से का इजहार किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ नेता हिंदू नाम और भगवा से नफरत करते हैं। उन्हें वंदे मातरम भी पसंद नहीं है। ये नेता टुकड़े-टुकड़े गैंग को पसंद करने वाले हैं और पार्टी को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि CWC की लिस्ट में जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार को भी शामिल किया गया है। हालांकि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह साफ नहीं किया है कि उनका इशारा किन नेताओं की ओर है।

आपको बता दें कि रविवार को कांग्रेस हाईकमान की ओर से नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी की गई थी। पार्टी की नई वर्किंग कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत 39 सदस्यों को शामिल किया गया है। खड़गे के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी कमेटी में जगह दी गई है।

Also Read : Lucknow: स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर शख्स ने फेंका जूता, समर्थकों ने लात-घूंसे और बेल्ट…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.