कांग्रेस के कुछ नेताओं को राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

Acharya Pramod Krishnan : देश के पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस के अंदर से ही विरोध के स्वर सामने आने लगे हैं। पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुखर होते हुए कहा है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है।

पार्टी को हिन्दू शब्द से भी नफरत

एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में उन्होंने किसी नेता का नाम बिना कहा कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है। इन नेताओं को ‘हिन्दू’ शब्द से भी नफरत है, ये हिन्दू धर्म गुरुओं का अपमान करना चाहते हैं। उन्हें यह पसंद नहीं है कि पार्टी में कोई हिंदू धार्मिक गुरु हो।

देश के चुनावी राज्यों में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साफ किया है कि शायद पार्टी को हिंदुओं के समर्थन की जरूरत नहीं है। पार्टी से नाराजगी के सवाल पर होने इनकार करते हुए उन्होंने साफ किया कि नाराजगी का कोई कारण नहीं है, लेकिन संभावना है कि कांग्रेस को हिंदुओं के समर्थन की जरूरत नहीं है।

पार्टी नेतृत्व पर सवाल

उन्होंने कहा कि चुनावों में किसी हिंदू धर्मगुरू को स्टार प्रचारक बनाने का एक मकसद होता है। लेकिन शायद कांग्रेस को इस मोटिव में कोई कमी नजर आ रही होगी। इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है।

बातचीत में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसी का खुलकर तो नाम नहीं लिया, लेकिन वो बार-बार ‘उन्हें’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे। जब आचार्य से उन्हें शब्द को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर पार्टी चलाने वालों पर निशाना साधा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.