ब्राज़ील में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ को किया गया बैन, जानिए वजह

Sandesh Wahak DIgital Desk : एक्स के मालिक एलन मस्क को तब बड़ा झटका लगा, जब उनके मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ब्राजील में सस्पेंड कर दिया गया. लंबे विवाद के बाद एक्स के खिलाफ यह फैसला ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने दिया, जिस पर एलन मस्क बुरी तरह भड़के हैं.

एलन मस्क इतना आगबबूला हो उठे कि उन्होंने एक्स को सस्पेंड किए जाने का आदेश देने वाले जज को तानाशाह तक कह दिया. एलन मस्क ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, “दुनिया भर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़े पैमाने पर हमला किया जा रहा है.

अलेक्जेंड्रे डी मोरेस एक तानाशाह हैं, जो जज की भूमिका निभा रहे हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी भी लोकतंत्र का आधार होती है. ब्राजील के जज को जनता ने नहीं चुना, वो राजनीतिक दबाव की वजह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बर्बाद कर रहे हैं.”

दरअसल, जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने बीते बुधवार को एलन मस्क से ब्राजील में X के कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने को कहा था, जिसे लेकर एलन मस्क को चेतावनी भी दी गई थी कि अगर वो कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने में विफल रहते हैं तो अगले 24 घंटे में बड़ा फैसला लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को सस्पेंड कर दिया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें – अगले महीने होगी GST परिषद की बैठक, जीवन बीमा पॉलिसियों पर मिल सकती है GST में छूट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.