…तो इस वजह से बदल गया लगेज का नियम, टीम इंडिया के 1 खिलाड़ी ने लगाया BCCI को लाखों का चूना

Sandesh Wahak Digital Desk: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा एक्शन लिया था. और 10 सख्त नियम बनाए थे. इसका असर हाल ही में देखने को भी मिला था. अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाएगी. इस दौरे पर भी बहुत कुछ बदला-बदला नजर आएगा.

BCCI

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार खिलाड़ी अपने परिवार को साथ नहीं लेकर जाएंगे. वहीं, बीसीसीआई ने हवाई यात्रा के लिए भी लगेज से जुड़ा एक नियम बनाया है. आखिर बोर्ड ने लगेज के लिए नया नियम क्यों बनाया है, इस पर एक बड़ा खुलासा हुआ है.

एक खिलाड़ी की वजह से बदल गया लगेज का नियम

BCCI New Rule

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद BCCI ने समीक्षा बैठक करके खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए नए दिशा-निर्देश बने थे. नए नियमों के मुताबिक, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को अब हवाई यात्रा के दौरान 150 किलो से ज्यादा सामान लेकर जाने की इजाजत नहीं है.

अब 150 किलो से ज्यादा सामान होने पर खिलाड़ी को एयरलाइंस को अतिरिक्त पैसा खुद भरना होगा. अभी तक खिलाड़ी का सामान ज्यादा होने पर एयरलाइंस को बीसीसीआई ही अतिरिक्त पैसा भरती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे अपने साथ 27 बैग और ट्राली बैग लेकर गया था. इसमें क्रिकेटर के अलावा उनके निजी स्टाफ और परिवार के बैग भी शामिल थे.

ऐसे में इस खिलाड़ी के लगेज का कुल वजन 250 किलो के आसपास था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी ये खिलाड़ी हर जगह इस लगेज को अपने साथ लेकर गया था. ऐसे में इस दौरान के इस खिलाड़ी के लगेज का सारा खर्चा बीसीसीआई को ही उठाना पड़ा था, जो लाखों में था.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस खिलाड़ी की वजह से ही बीसीसीआई ने इस नियम में बदलाव किया है. क्योंकि इस खिलाड़ी को देखकर बाकी खिलाड़ी भी ऐसा करने लगे थे.

ये बड़े बदलाव भी आएंगे नजर

BCCI New Rule

इस टूर्नामेंट के दौरान कोई भी खिलाड़ी अपना पर्सनल स्टाफ जैसे- शेफ, पर्सनल मैनेजर, ट्रेनर, सेक्रेटरी या कोई असिस्टेंट लेकर नहीं जाएगा. वहीं, खिलाड़ियों को पूरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान साथ रहना होगा और वेन्यू पर साथ में ही ट्रेवल करना होगा. हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. सभी खिलाड़ियों ने एक साथ टीम बस में ट्रेवल किया था.

Also Read: IPL 2025: कोहली नहीं, इस खिलाड़ी को मिली RCB की कमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.