स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में हिस्सा लेंगे भारत के इतने खिलाड़ी
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के 198 खिलाड़ी स्पेशल ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन जर्मनी के बर्लिन में 17 से 25 जून तक किया जाएगा। वहीं स्पेशल ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों का आयोजन प्रत्येक चार साल में किया जाता है जिसमें बौद्धिक अक्षमताओं वाले खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं, बौद्धिक अक्षमताओं वाले खिलाड़ी वे होते हैं जिनका आईक्यू स्तर 70-75 से कम होता है।
दूसरी ओर बर्लिन में होने वाले इन खेलों में भारत के 198 खिलाड़़ियों सहित कुल 280 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा, जिसमें भारतीय दल में 57 कोच और 25 अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इन खेलों में 150 पदक जीतने में सफल रहेगी।
मल्लिका ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस बार भारत के 198 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं इसलिए हमें 150 पदक जीतने की उम्मीद है। भारत सरकार हमारा पूरा समर्थन कर रही है और सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है।
Also Read: शुभमन गिल ने प्रैक्टिस में की गलती, राहुल द्रविड़ हुए नाराज