मणिपुर हिंसा में अब तक गयी इतने लोगों की जान, जानिए अब कैसे हैं हालात
Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में हाल में ही भड़की हिंसा अब धीरे-धीरे शांत हो रही है, जहाँ मणिपुर में सेना-असम राइफल्स और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती के बाद से हालात काफी सुधरे हैं।
दूसरी ओर इसी बीच मणिपुर सरकार ने हिंसा में जान गंवाने वालों का एक आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है, बता दें कि अलग-अलग हिंसा की घटनाओं में 54 लोगों की मौत हुई है, दूसरी ओर यह संख्या बढ़ भी सकती है। इसी बीच इंफाल घाटी में शनिवार को मार्केट और दुकानें खुल रही हैं, साथ ही सड़कों पर भी कुछ वाहन दिखाई दिए।
इस बीच राज्य में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखाई दी, अब तक राज्य में सुरक्षाबलों के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं, इस कड़ी सुरक्षा के चलते इंफाल में लोग सड़कों पर दिखने लगे हैं।
Also Read: कर्नाटक का चुनाव जनता लड़ रही है BJP नहीं- पीएम नरेंद्र मोदी