ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा यात्री घायल
ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी से टकराने से अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है।
Sandesh Wahak Digital Desk: ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी से टकराने से अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब 900 यात्री घायल हुए हैं। हालांकि मरने वालों व घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है। ट्रेन हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए। एक इंजन तो मालगाड़ी के रैक पर ही चढ़ गया। टक्कर में खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिर गए।
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि एनडीआरएफ (NDRF) की 7, ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ODRAF) की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव घटनास्थल पर मौजूद हैं।
राष्ट्रपति समेत कई बड़े नेताओं ने हादसे पर जताया दुःख
ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके अलावा विभिन्न दलों के नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है।
एक फिर शुक्रवार साबित हुआ ‘Black Friday’
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। हादसा शाम करीब सात बजे हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ।
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि घायलों को सोरो, गोपालपुर और खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की संख्या में हो सकता है इजाफा
फ़िलहाल बचाव कार्य बेहद तेजी से चल रहा है। स्थानीय लोग भी इस दर्दनाक और भयावह रेल हादसे में सहयोग कर रहें हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर मौजूद है। हादसें को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Also Read: आयुष फर्जीवाड़ा: पहले भी खूब विवादों में रहे हैं अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी