UP News: 30 लाख की चरस के साथ बिहार के दो तस्कर बाराबंकी में गिरफ्तार, STF ने की कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी एसटीएफ ने आज सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 5.920 किलोग्राम चरस (अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग ₹30 लाख) बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  • सिद्धार्थ कुमार पुत्र अनिल कुमार श्रीवास्तव (पता: वर्ल्ड नंबर 26, मोहल्ला चंदवारी, थाना मोतीहारी, जनपद पूर्वी चंपारण, बिहार)।
  • अमित कुमार पुत्र दिलीप कुमार (पता: वार्ड नंबर 36, आईटीआई कॉलोनी, थाना मुफस्सिल, जनपद पश्चिमी चंपारण, बिहार)।

अभियुक्तों की पास से हुई बरामदगी 

  • 5.920 किलोग्राम चरस।
  • तीन मोबाइल फोन।
  • एक एटीएम कार्ड।
  • ₹5,165 नकद।
  • गिरफ्तारी का स्थान और समय

मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर ग्राम छत्रसाल, थाना सतरिख, जनपद बाराबंकी के पास से रविवार सुबह तड़के की गई। दरअसल एसटीएफ को लंबे समय से नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में सूचनाएं मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर टीमों को सक्रिय किया गया। निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी के बाद अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर घेराबंदी की। गोरखपुर से दिल्ली/कोटा जा रहे दो संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें चरस और अन्य सामान बरामद हुआ।

तस्करी का तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नेपाल से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस लाकर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में इकट्ठा करते थे। जब मात्रा 5-6 किलो हो जाती, तो इसे बस से गोरखपुर और फिर जयपुर ले जाया जाता। जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति, जो व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करता है और खुद को “मिश्रा” बताता है, उनसे माल लेकर पैसा देता था।

एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सतरिख, जनपद बाराबंकी में धारा-8/20 (ठ)(ब) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। जयपुर में चरस खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए जांच जारी है। एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्थानीय पुलिस को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।

Also Read: ‘CM आवास के नीचे भी शिवलिंग, इसकी भी हो खोदाई…’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.