स्मृति ईरानी फिर बनेंगी ‘तुलसी’, 17 साल बाद लौट रहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’…

Sandesh Wahak Digital Desk: टीवी जगत के सबसे चर्चित और लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। इस शो की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें वही पुराने किरदार नजर आएंगे, जिन्होंने इसे एक ऐतिहासिक धारावाहिक बनाया था।

स्मृति ईरानी की वापसी, फिर बनेंगी ‘तुलसी’

राजनीति में सक्रिय स्मृति ईरानी इस बार फिर से अभिनय की दुनिया में लौट रही हैं। शो में वह अपने प्रतिष्ठित किरदार ‘तुलसी’ के रूप में नजर आएंगी। दर्शकों के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि यह वही किरदार है जिसने स्मृति ईरानी को घर-घर में पहचान दिलाई थी।

एकता कपूर की बड़ी योजना

इस शो के पुनः आगमन की योजना एकता कपूर ने बनाई है। खबरों के मुताबिक, यह शो इस बार सीमित एपिसोड की एक विशेष सीरीज के रूप में प्रसारित होगा। हालांकि, शो की स्टोरीलाइन को अब तक गुप्त रखा गया है, लेकिन इसकी शूटिंग उसी पुराने सेट पर होगी ताकि दर्शक इससे ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें।

पुरानी स्टारकास्ट के साथ वापसी

शो में अमर उपाध्याय भी अपनी भूमिका दोहराते नजर आएंगे। उनके अलावा अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, मंदिरा बेदी, रीवा बब्बर, जया भट्टाचार्य और रक्षंदा खान जैसे कई पुराने कलाकार भी इस बार शो का हिस्सा होंगे। खबर ये भी है कि एकता कपूर जून 2025 में इस शो की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं। शो का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता और शोभा कपूर कर रही हैं।

बता दे, इस शो की वापसी की खबर के बाद से ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। 2000 के दशक में इस शो ने छोटे पर्दे पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे, और एक बार फिर इसके लौटने से पुराने दिनों की यादें ताजा होने वाली हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह शो एक बार फिर वही जादू बिखेर पाएगा!

Also Read: राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट ने ग्लैमर से किया सबको हैरान, फैशन इवेंट में बिखेरा जलवा!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.