महंगे होंगे Smart TV, ओपन सेल पैनल के दाम बढ़ने से इतने परसेंट तक बढ़ेंगे दाम

Sandesh Wahah Digital Desk: अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि टीवी (Smart TV) बनाने वाली कंपनियां जल्द ही कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। कीमतों में वृद्धि के पीछे प्रमुख कारण टीवी स्क्रीन तैयार करने में उपयोग आने वाले ओपन-सेल की कीमतें बढ़ना बताया जा रहा है। बिजनेस अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक टीवी की लागत में ओपन सेल पैनल की हिस्सेदारी 60 से 65 प्रतिशत होती है। ऐसे में कीमतों में तगड़ी बढ़ोत्तरी होनी तय मानी जा रही है।

निर्माताओं के मुताबिक, ओपन-सेल पैनल की कीमत औसतन 15 फीसदी बढ़ी है। इसका सबसे अधिक असर बड़ी स्क्रीन वाली टीवी की कीमतों में देखा जा सकता है। ओपन सेल पैनल का इस्तेमाल मोबाइल और लैपटॉप बनाने में भी किया जाता है। ऐसे में लैपटॉप और स्मार्टफोन की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि मोबाइल में ओपन सेल पैनल के सीमित इस्तेमाल के चलते यहां कीमतों में अधिक असर पड़ने की संभावना ज्यादा नहीं है।

इन कंपनियों ने की कीमत बढ़ाने की तैयारी 

पैनल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही कुछ टीवी कंपनियों ने बढ़ी हुई कीमतें ग्राहकों तक बढ़ाने का फैसला किया है। कोडक ब्रांड से टीवी बेचने वाली प्लास्ट्रॉनिक ने पैनल की कीमतों में वृद्धि के चलते पहले ही टीवी की 10 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। प्लास्ट्रॉनिक के मुताबिक कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही सप्लाई से जुड़ी चुनौतियां भी हैं। ऐसे में कीमतों में वृद्धि का असर ज्यादा बड़ा भी हो सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.