ATM में अब मिलेंगे छोटे नोट : RBI के निर्देश पर बैंकों ने बदली व्यवस्था

RBI Policy : कई महीनों से एटीएम से सिर्फ ₹500 के नोट ही निकलने की वजह से बाजार में छोटे नोटों की कमी एक बड़ी समस्या बन गई थी। इस वजह से लोगों को छोटी खरीदारी और लेन-देन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस परेशानी का हल ढूंढते हुए बैंकों ने एटीएम में ₹500 के नोट के साथ-साथ ₹200 और ₹100 के नोट भी डालने का फैसला किया है।

छोटे लेन-देन में होगी राहत

अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और अन्य प्रमुख बैंकों के एटीएम से ₹500 के अलावा ₹200 और ₹100 के नोट भी मिलेंगे। इससे छोटी रकम के लेन-देन में लोगों को आसानी होगी और खरीदारी में परेशानी कम होगी।

India 'banks' on cash as ATMs Withdrawals rise 235% since demonetization -  BusinessToday

आरबीआई का कदम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने छोटे नोटों की कमी को देखते हुए बैंकों को आदेश दिया है कि वे एटीएम मशीनों में ₹500 के साथ-साथ ₹200 और ₹100 के नोट भी लोड करें। इसका मकसद छोटे नोटों की उपलब्धता बढ़ाना और उपभोक्ताओं को राहत देना है।

उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष, मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि छोटे नोटों की उपलब्धता से लोगों को लेन-देन में काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कदम बैंकों और उपभोक्ताओं के बीच लेन-देन के अनुभव को भी बेहतर बनाएगा। अब, बाजार में छोटे नोटों की कमी के कारण जो समस्याएं सामने आ रही थीं, उन्हें हल करने में मदद मिलेगी।

क्यों थी परेशानी?

पिछले कुछ समय से अधिकतर एटीएम में केवल ₹500 के नोट ही मिल रहे थे, जिससे छोटे लेन-देन, जैसे रोज़मर्रा की खरीदारी या छोटे भुगतान में परेशानी हो रही थी। लोग अक्सर छोटे नोटों की कमी के कारण ज्यादा पैसे खर्च करने को मजबूर हो जाते थे। अब इस कदम से ये समस्या सुलझने की उम्मीद है।

 

Also Read : एसएंडपी ग्लोबल ने भारत की GDP Growth के पूर्वानुमान में की कमी, बताई ये वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.