‘इतने बड़े आयोजन में छोटी मोटी घटनाएं होती है’, महाकुंभ भगदड़ पर संजय निषाद का बड़ा बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के संगम क्षेत्र में भगदड़ मचने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह घटना मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के दौरान हुई। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक हताहतों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और इसे अत्यंत दुखद बताया।

इस बीच यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा “जहां जगह हो वहीं स्नान करें श्रद्धालु। जहां इतनी बड़ी भीड़ होती है, इतना बड़ा प्रबंधन होता है, वहां ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं।”

उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की। तो वहीं आलोचना के बाद में सफाई देते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उनका बयान जुबान फिसलने के कारण गलत तरीके से प्रस्तुत हुआ और इस घटना को वे छोटी नहीं मानते। उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी घटना है और सभी लोग इससे बेहद दुखी हैं।”

विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

भगदड़ की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मांग की कि महाकुंभ में ‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ का दावा करने वाले प्रशासनिक अधिकारी और जिम्मेदार नेता नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दें। उन्होंने यह भी कहा कि “संत समुदाय और श्रद्धालुओं का सरकार की व्यवस्थाओं में विश्वास बहाल करने के लिए महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन उत्तर प्रदेश सरकार के बजाय सेना को सौंप देना चाहिए।”

सरकार पर उठ रहे सवाल

इस त्रासदी के बाद सरकार की तैयारियों और भीड़ प्रबंधन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन की ओर से इस घटना की विस्तृत जांच कराने की बात कही जा रही है। साथ ही, घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है।

Also Read: महाकुंभ भगदड़ पर फूटा अखिलेश यादव का गुस्सा, बोले- ऐसे लोग त्याग दें अपना पद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.