SL Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ बरसा धनंजय डि सिल्वा का बल्ला, एक शतक ने किये कई कमाल
Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों पाकिस्तान और श्रीलंका के मध्य टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहाँ गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए हैं। बता दें श्रीलंकाई टीम इस स्कोर तक उस खराब शुरुआत के बाद पहुंची है, जब उसके टॉप के 4 बल्लेबाज बस 54 रन पर पवेलियन के अंदर थे।
जानकारी के अनुसार श्रीलंका को 4 विकेट पर 54 रन से 312 रन तक ले जाने में ऑलराउंडर धनंजय डि सिल्वा का बड़ा योगदान रहा, जहाँ धनंजय ने अपना 50वां टेस्ट खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा। बता दें धनंजय डि सिल्वा अपने 50 वें टेस्ट को यादगार बनाने में लगे थे, जहाँ उन्होंने शतक जड़कर ऐसा किया भी।
वहीं धनंजय ने 297 मिनट बल्लेबाजी की और 214 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। धनंजय डि सिल्वा के टेस्ट करियर का ये 10 वां शतक है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से निकला ये तीसरा शतक है, पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जमीन पर ये उन्होंने दूसरा शतक जड़ा है।
Also Read: IND Vs WI: दूसरे टेस्ट मैच में बदल सकती है प्लेइंग इलेवन, कप्तान रोहित शर्मा ने दिए संकेत