OTT पर आ रही है ‘स्काई फोर्स’, जानें कब और कहां देख सकेंगे अक्षय कुमार की फिल्म!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की देशभक्ति से भरी फिल्म ‘स्काई फोर्स‘ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि, अब इसे ओटीटी पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देखने का मौका मिलने वाला है।

कब और कहां देख सकेंगे ‘स्काई फोर्स’?

अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए थे। शुरुआत में इसे पे-पर-व्यू मॉडल के तहत उपलब्ध कराया गया था, यानी दर्शकों को इसे देखने के लिए किराया देना पड़ता था। लेकिन अब फिल्म को 21 मार्च 2025 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर सभी सब्सक्राइबर्स के लिए मुफ्त में स्ट्रीम किया जाएगा।

1965 की एयर स्ट्राइक पर आधारित है फिल्म

‘स्काई फोर्स’ एक देशभक्ति और युद्ध पर आधारित फिल्म है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई एयर स्ट्राइक की कहानी पर बनी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलटों ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हमला कर कई लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया था।

अक्षय कुमार इस फिल्म में विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा के किरदार में नजर आए हैं, जबकि वीर पहाड़िया ने स्क्वाड्रन लीडर टी विजय का रोल निभाया है, जो इस मिशन के दौरान शहीद हो जाते हैं।

स्टारकास्ट और डायरेक्शन

इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म में अक्षय और वीर के अलावा निमरत कौर, सारा अली खान, शरद केलकर, मोहित चौहान, मनीष चौधरी, वरुण बडोला, वीरेंद्र सिंह, अनुपम जोरदार, जयवंत वाडकर और सोहम मजूमदार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Also Read: करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी का खुलासा, एक्ट्रेस की मां ने बताया शादी का शुभ दिन!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.