कौशल विकास निगम घोटाला केस: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू, सेंट्रल जेल में रहेंगे TDP अध्यक्ष

Sandesh Wahak Digital Desk: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को कथित कौशल विकास निगम घोटाले केस में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोर्ट ने रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नायडू को 14 दिन राजमुंदरी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.

पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को शुक्रवार (8 सितंबर) की देर रात 03:40 बजे मेडिकल जांच के लिए विजयवाड़ा के सरकारी जनरल अस्पताल ले जाया गया था. इससे पहले, उनसे यहां कुंचनपल्ली स्थित लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की गई. सीआईडी टीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नायडू को शनिवार (9 सितंबर) सुबह करीब 06:00 बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल के बाहर से गिरफ्तार किया था. नायडू को उस समय अरेस्ट किया गया था, जब वह सभी सुविधाओं से लैस अपनी बस में सो रहे थे.

इस मामले में सीआईडी ने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू ने पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं किया. हमारे सवालों के अस्पष्ट उत्तर देते हुए कहा कि उन्हें कुछ बातें याद नहीं हैं. नायडू से उन नोट फाइल के आधार पर प्रश्न पूछे गए जो इस ‘केस डायरी’ से जुड़े सबूत का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने सवालों का जवाब देते समय सहयोग नहीं किया और अस्पष्ट रूप से उत्तर दिया कि उन्हें तथ्य याद नहीं हैं.

सरकार के सलाहकार एस रामकृष्ण रेड्डी ने पुलिस को आर्थिक अपराध के मामलों में गिरफ्तारी से पहले नोटिस देने की आवश्यकता नहीं होती है. उन्होंने कहा कि अगर एफआईआर में आरोपी का नाम दर्ज नहीं है, तो भी नोटिस देने की आवश्यकता नहीं होती है.

क्या है मामला?

आंध्र प्रदेश पुलिस ने कथित कौशल विकास निगम घोटाले में नायडू को शनिवार को मुख्य षड्यंत्रकारी बताया था. ऐसा आरोप है कि इस कथित घोटाले से राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

 

Also Read: ‘बीजेपी की नीतियां अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं…’, प्रियंका गांधी वाड्रा का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.