म्यांमार में बिगड़े हालात, भारतीय सीमा के पास एयरस्ट्राइक, अलर्ट जारी
Sandesh Wahak Digital Desk : म्यांमार में हालात काफी ज्यादा खराब होते जा रहे है. वहां का विद्रोही गुट सेना को लगातार चुनौती दे रहा है. बता दें कि म्यांमार में सैन्य राज है. वहां की सेना को ‘जुंटा’ भी कहा जाता है. ये विद्रोही लगातार सैन्य शासन को चुनौती दे रहे हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार,भारत से लगी सीमा पर म्यांमार ने विद्रोहियों के गढ़ों पर हवाई हमले किए, जिसके बाद मिजोरम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.
दरअसल, म्यामांर के चिन राज्य में हवाई हमले और गोलाबारी के बाद पिछले 24 घंटे में हालात काफी ज्यादा खराब हो गए है. और ये भी जानकारी सामने आ रही है कि पिछले कई घंटों में पड़ोसी राज्य के कई लोग इंटरनेशनल सीमा के जरिए भारत के मिजोरम में प्रवेश कर चुके हैं.
एक अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि मिजोरम के चिम्फाई जिले में कई लोग प्रवेश कर रहे हैं.
क्या हैं मामला ?
पीपुल्स डिफेंस फोर्स म्यांमार में नेशनल यूनिटि गर्वनमेंट की सशस्त्र शाखा है. म्यांमार को हुए सैन्य तख्तापलट के जवाब में,वहां के लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं और युवाओं की राजनीतिक शाखा ने पीडीएफ का गठन किया.
इस सैन्य तख्तापलट के जरिए आंग सांग सूची की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया गया, और आंग सांग सूची म्यांमार की प्रमुख राजनीतिक पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता थीं.
उन्होंने म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के लिए लंबा संघर्ष किया है और इस वजह से उन्हें लंबे समय तक जेल और नजरबंदी में रहना पड़ा है. इसी के बाद म्यामांर में सैन्य शासन के विरुद्ध जंग छेड़ दी गई है.