Sitapur News: बोरे में मिली अज्ञात महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सीतापुर जिले के रामपुर-मथुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना में, ग्रामीणों ने सेतराम गांव के पास एक बोरे में एक अज्ञात महिला का शव पाया। महिला के शरीर और गर्दन पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ग्रामीणों ने सेतराम गांव के पास एक बोरा देखा। जब उन्होंने करीब जाकर देखा तो उसमें एक महिला का शव था। महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। महिला के शरीर और गर्दन पर घाव के निशान मिले हैं। ग्रामीणों का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को बोरे में बंद करके यहां फेंक दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है और तस्वीरें आसपास के थानों और सोशल मीडिया पर भेजी गई हैं। क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Also Read: स्मारक घोटाला: ईडी पहले से सुस्त, अब विजिलेंस जांच की रफ्तार पर भी सवाल