Sitapur News: CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला सपा नेता गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में समाजवादी पार्टी के नेता श्याम यादव को मंगलवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
श्याम यादव, जो बिसवां कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां गांव के निवासी हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी की तस्वीर साझा करते हुए एक विवादित पोस्ट की थी। इस पोस्ट में सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था।
पुलिस ने बताया कि श्याम यादव के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर सैकड़ों शिकायतें दर्ज की गई थीं। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है, और कानून व्यवस्था के तहत उचित कदम उठाए जाएंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।
Also Read: Lucknow Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बेंगलुरु के कारोबारी का शव, जांच में जुटी पुलिस