Sitapur News: कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सीतापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोतवाली नगर इलाके की रहने वाली एक महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित की सुरक्षा बढ़ा दी है।

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने कहा कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पिछले कई वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहे थे। इसके साथ ही पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग भी दी है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी द्वारा उसे लगातार धमकियां भी दी जा रही है।

शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली नगर, सीतापुर में अभियोग संख्याः 16/2025 दर्ज किया गया। यह केस बीएनएस धारा 64 (आईपीसी धारा 376), बीएनएस 351 (3), बीएनएस 127 (2) के अन्तर्गत दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में अभी तक इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई व पीड़िता का मेडिकल और न्यायाधीश के समक्ष धारा 183 BNSS के अन्तर्गत बयान दर्ज किया गया है।

बता दें कि न्यायालय के कलमबंद बयान में पीड़िता ने घटना की पुष्टि की है। तो वहीं कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ल ने पूरे मामले पर कहा कि केस के सिलसिले अन्य साक्ष्य इकठ्ठा करने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई भी पूर्ण की जाएगी। पुलिस द्वारा पीड़िता को उचित सुरक्षा भी उपलब्ध करायी गई है। इस मामले में सांसद से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल वह किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं।

Also Read: Kushinagar: सपा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.