Sitapur News: बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर दबंगों ने की फायरिंग, पत्नी के साथ की मारपीट
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर शनिवार देर रात कुछ दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दबंगों ने कई राउंड फायरिंग भी की। इतना ही नहीं बेखोफ दबंगों ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष की पत्नी के साथ हाथापाई भी की। जिससे उनकी पत्नी के हाथ में फैक्चर हो गया।
तो वहीं बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी की पत्नी की तहरीर पर तीन नामजद संग कुछ अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से एक वाहन भी बरामद किया है। साथ ही मौके से एक लाइसेंसी पिस्तौल भी कब्जे से बरामद किया।
जबरन घर में घुसे दबंगों ने की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र अवस्थी की पत्नी बीनू अवस्थी ने बताया कि शनिवार देर रात वह अपने घर पर सास और जेठानी के साथ सोई थी। देर रात दरवाजे पर जोहरियामऊ निवासी बीरेंद्र मिश्रा उर्फ बीरू अपने कई साथियों के साथ आए। बीरू मिश्रा ने मेरे ससुर का नाम लेकर आवाज लगाई। तब मेरे सास ने मुझे जगाया और दरवाजा खोलने के लिए कहा। जैसे की मैने दरवाजा खोला तो बीरू मिश्रा और उनके दोनों बेटे करन और अमन समेत कई अन्य लोग घर में घुस गए। सभी मेरे पति को ढूंढने लगे। जब मैने इसपर आपत्ति जताई तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की।
बीनू अवस्थी ने बताया कि मारपीट में सास और जेठानी ने मेरा बचाब किया। दबंगों ने जेठानी व सास को धक्का दे दिया और जान से मारने की धमकी दी। मेरे घर का सामान तोड़ने-फोड़ने लगे। इसी दौरान बीरू मिश्रा ने अपने असलहों से मुझे मारने की नियत से 4-5 फायर किया। लगभग दस अन्य बाहरी व्यक्ति जो दरवाजे पर खड़े थे वे अपनी गाडीयों में बैठकर भाग गए।
मैने अपने पति को फोन पर घटना बताई। मेरे पति ने थाना अध्यक्ष को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हमारी जान बचायी। एएसपी दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वीरू मिश्रा और उनके दो पुत्र संग छह लोगों को हिरासत में लिया है। लाइसेंसी असलहा भी कब्जे में है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Also Read: MP Accident: मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत, 7 घायल