Sitapur: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का खुलासा, साजिशकर्ता गिरफ्तार, दोपहर में होगी पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Sandesh Wahak Digital Desk: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आठ मार्च को हुए इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा बुधवार दोपहर एक बजे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।
बता दें कि 35 वर्षीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में महोली तहसील के संवाददाता के तौर पर कार्यरत थे और विकास नगर कॉलोनी, महोली के निवासी थे।
परिजनों के अनुसार, घटना वाले दिन दोपहर करीब तीन बजे राघवेंद्र को एक फोन कॉल आया, जिसके बाद वह बाइक से सीतापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए। रास्ते में इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में हेमपुर ओवरब्रिज पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोका और गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद जिले में पत्रकारों और आम जनता में आक्रोश की लहर फैल गई थी। पुलिस पर दबाव था कि वह इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करे। अब आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड की साजिश रचने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोपहर एक बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र पूरे घटनाक्रम, हत्याकांड की पृष्ठभूमि और गिरफ्तारी किए गए अभियुक्तों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस खुलासे के बाद पत्रकार समुदाय और राघवेंद्र के परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।
Also Read: Lucknow: बेमौसम बारिश और आंधी पर CM योगी सख्त, प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश