सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पीड़ित परिवार के घर पहुंचे अजय राय, बोले- जनता की आवाज उठाने वाले…

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सीतापुर जिले में शनिवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार सुबह यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
इस दौरान अजय राय ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। जनता की आवाज उठाने वाले महफूस नहीं हैं। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
तो वहीं दूसरी ओर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस की कई टीमें खुलासे के लिए सक्रिय हो गईं हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ घटना के समय इलाके में सक्रिय मोबाइल फोन नंबर जुटाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जिस तरह से राघवेंद्र की हत्या की गई, उससे यह तो साफ है कि आरोपियों के पास राघवेंद्र की सटीक लोकेशन थी।
क्राइम ब्रांच की टीमें कर रही जांच
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच के साथ चार टीमें लगाई हैं। कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज व अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। राघवेंद्र के मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है।
परिजनों की मानें तो राघवेंद्र के नंबर पर सीतापुर से ही एक कॉल आई थी। इसके बाद वह घर से निकले थे। उन्हें शक है कि बदमाशों ने राघवेंद्र का घर से ही पीछा करना शुरू किया। इसके बाद इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में पड़ने वाले हेमपुर ओवरब्रिज पर वारदात को अंजाम दिया। जिस ढंग से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे जाहिर है कि पहले राघवेंद्र को रोका गया होगा।
Also Read: UP News: पावर कॉर्पोरेशन की समीक्षा बैठक, दो इंजीनियर निलंबित, 12 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस