Sitapur: गवाह को धमकी देने के मामले में आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, MP MLA कोर्ट में हुई पेशी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में आजम खान को आज रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया।

आज़म खान पर गवाह को धमकी देने का आरोप है। इसी मामले में उनकी कोर्ट में पेशी हो रही है। यह मामला उनके लिए नई चुनौती लेकर आया है। जिससे उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। कोर्ट में इस मामले को लेकर बहस जारी रहेगी। ज्ञात हो कि आज़म खान पहले से ही कई कानूनी विवादों में उलझे हुए हैं। जिनमें भ्रष्टाचार और अन्य आरोप भी शामिल हैं। ऐसे में यह मामला उनकी राजनीतिक और कानूनी स्थिति को और पेचीदा बना सकता है।

ये है पूरा मामला

दरअसल 17 अगस्त 2022 को बेरियान निवासी नन्हे ने शहर कोतवाली में आजम खान समेत 6 लोगों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। इस आरोप के तहत आजम खान की पेशी हो रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले आजम खान को उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद से वे सीतापुर जेल में बंद हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। आज आजम खान की पेशी के बाद कोर्ट से कोई बड़ा फैसला आ सकता है।

Also Read: UP By Election: करहल सीट पर बसपा ने घोषित किया उम्मीदवार, इस दमदार प्रत्याशी पर लगाया दांव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.