सिर्फ एक बंदा काफी है को मिला रिलीज से पहले नोटिस, जानें क्या है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: बीते दिन सिर्फ एक बंदा काफी है’ के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था, जिसे देखकर यह साफ होता है कि इसमें मनोज पीसी सोलंकी नाम के एक वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो पाक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार का केस लड़ता है।
वहीं यह फिल्म अपनी स्ट्रीमिंग से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। जहॉ ट्रेलर को देखने के बाद आसाराम बापू ने अपने धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं पर मुकदमा दायर किया और अदालतों से फिल्म के प्रचार और रिलीज को बैन करने के लिए कहा है। दूसरी ओर फिल्म के ट्रेलर से साफ होता है कि यह एक वास्तविक घटना से प्रेरित है, वहीं इसमें गॉडमैन के रूप में दिखाए जाने वाले शख्स को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि वह कोई और नहीं बल्कि आसाराम बापू हैं।
दूसरी ओर मनोज बाजपेयी का किरदार जो कि पीसी सोलंकी का है, इसी नाम के वकील ने आसाराम बापू के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ा था और उन्हें जेल पहुंचाया था।जानकारी के अनुसार धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से फिल्म के निर्माताओं पर केस दायर किया गया है।
Also Read: दहाड़ में तेजतर्रार पुलिसकर्मी के किरदार में नजर आएंगी Sonakshi, फिल्म पर कह दी ये बात