‘साहब उसे देख रहे हैं’, दानिश अली पर टिप्पणी को लेकर बोले रमेश बिधूड़ी
Sandesh Wahak Digital Desk : भारत की नई संसद में बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसपर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार को घेर रहा है। वहीं अब इस मामले में रमेश बिधूड़ी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ‘स्पीकर (ओम बिरला) साहब उसे देख रहे हैं उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं’।
#WATCH स्पीकर (ओम बिरला) साहब उसे देख रहे हैं उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं: लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी, दिल्ली pic.twitter.com/zJjWlVyOsd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2023
क्या था मामला?
बता दें कि लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर जब चर्चा हो रही थी तो रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘ओए भड़वे… ओए उग्रवादी… ओए उग्रवादी… बोलने नहीं दूंगा, खड़ा होगा तो… ये आतंकवादी है, उग्रवादी है। ये मुल्ला आतंकवादी है, मुल्ले को बाहर देखूंगा मैं’ कहा था। इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहा है।
हालांकि, बीजेपी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने 15 दिनों के भीतर इसका जवाब देने को कहा है।
Also Read : बिधूड़ी की अभद्रता पर बोले राहुल गांधी, जरूरी मुद्दों से ध्यान भटका रही मोदी सरकार