कंसर्ट के बीच में सिंगर Abhijeet की अनोखी डिमांड, रोक दी परफॉर्मेंस!
80-90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों के अधिकतर गाने अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) की आवाज में होते थे।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। 80-90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों के अधिकतर गाने अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) की आवाज में होते थे। उन्होंने ‘आनंद और आनंद’ से फिल्मी दुनिया में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में गाने गाए, जिनके बोल आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं। सिंगर ने बादशाह ओ बादशाह, मैं खिलाड़ी, हुस्न है सुहाना और जरा सा झूम लूं मैं, जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। इनका ‘चांद तारे तोड़ लाऊं’ गीत काफी चर्चित रहा था।
फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई वर्षों से सक्रिय और 80-90 के दशक की ऑडियंस को अपनी आवज में बहुत सेे हिट गाने देने वाले दिग्गज सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) बिहार में एक महोत्सव के दौरान परफॉर्मेंस दे रहे थे कि अचानक ही उन्होंने इस एक खास डिश की डिमांड कर दी।
दरअसल, अभिजीत (Abhijeet) बिहार में वैशाली महोत्सव में परफॉर्म कर रहे थे। इस महोत्सव के तीसरे दिन के समापन समारोह में उन्हें बुलाया गया था। कार्यक्रम शुरू हुआ, तो अभिजीत ने एक के बाद एक अपने गानों से भीड़ को दीवाना बना दिया। अपनी सुरीली आवाज स वहां का समां ही बदल दिया।
बताया गया कि इस कार्यक्रम का जलवा अपने चरम पर था कि अचानक सिंगर ने लिट्टी चोखा की डिमांड कर दी और कार्यक्रम को वहीं रोक दिया। बाद में आयोजकों से उनकी डिमांड पूरी करने का आश्वासन मिलने के बाद ही अभिजीत ने कार्यक्रम आगे जारी रखा।
Also Read: विद्या बालन का चौंकाने वाला खुलासा, इंडस्ट्री को लेकर कही बड़ी बात