Christmas Day पर बेथलहम में सन्नाटा, सैकड़ों वर्षों में पहली बार इस दिन शहर रहेगा वीरान
Israel-Hamas War : पूरी दुनिया आज क्रिसमस डे के जश्न में डूबी है मगर ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलहम में आज सन्नाटा छाया हुआ है। जहां सैकड़ों वर्षों के इतिहास में वर्ष 2023 में ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रभु ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलहम में क्रिसमस डे पर कोई जश्न नहीं है। वहीं यहां न तो कोई सजावट की गई है और न ही कोई पर्यटक जश्न के लिए आया है। बता दें पूरा का पूरा बेथलहम वीरान पड़ा है, प्रभु यीशु ने भी शायद कभी नहीं सोचा रहा होगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब उनके जन्मस्थान पर क्रिसमस डे का जश्न मनाने वाला कोई नहीं होगा।
ईसा मसीह का जन्मस्थान बेथलहम हर बार दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों से क्रिसमस डे पर गुलजार रहता है। मगर इस बार देश-दुनिया से कोई भी भक्त बेथलहम नहीं गया है। बता दें यहां लोग “चर्च ऑफ द नेटिविटी” को देखने आते हैं, ईसाइयों का मानना है कि यह उस स्थान पर है, जहां यीशु का जन्म हुआ था। बेथलहम आम तौर पर क्रिसमस पर सबसे व्यस्त रहता है, लेकिन इस साल इजरायल-हमास युद्ध के चलते यहां अजीब सा सन्नाटा पसरा है।
यहां कोई भी पर्यटक जश्न के लिए नहीं आया। न ही यीशु के जन्नस्थान वाले चर्च में किसी तरह की कोई सजावट की गई है, यहां कोई क्रिसमस ट्री नहीं सजाया गया है। ऐसा सन्नाटा सैकड़ों वर्षों के इतिहास में लोग पहली बार देख रहे हैं।
बता दें इजरायल-हमास युद्ध ने इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी शहर से पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को डरा दिया है, जिससे होटल, रेस्तरां और स्मारिका दुकानें वीरान हो गई हैं। दक्षिणी इज़रायल में हमास के हमलों, उसके बाद गाजा पर इज़रायल के सैन्य हमले और वेस्ट बैंक में हिंसा में वृद्धि की खबरें पिछले 7 अक्टूबर से ही वैश्विक सुर्खियों में छाई हुई हैं, जिससे दुनिया भर के पर्यटकों में डर फैल गया है।
Also Read : इंडोनेशिया: निकेल संयंत्र की भट्ठी में विस्फोट, 13 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल