Sikandar: खत्म हुआ इंतजार! सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, ईद पर मचेगा धमाका !

Sikandar: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसे लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगुदास ने किया है, जो पहले भी ‘गजनी’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। इस बार सलमान खान के साथ साउथ की सेंसेशन रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी।

टीजर में दिखा जबरदस्त एक्शन

सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में सलमान खान गुंडों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म में उनका दमदार हीरोगिरी अंदाज देखने को मिलेगा। टीजर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन दिया – “जो दिलों पर करता है राज, वही कहलाता है सिकंदर।”

रश्मिका मंदाना संग पहली बार रोमांस करेंगे सलमान

इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनने जा रही है। दर्शकों को इस नई जोड़ी को देखने का खासा इंतजार है। इसके अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजलि धवन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ईद पर बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल

सलमान खान की फिल्में हमेशा से ईद के मौके पर रिलीज होती हैं और जबरदस्त कमाई करती हैं। उनकी पिछली फिल्में ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘सिंघम अगेन’ (कैमियो) को फैंस ने पसंद किया था, लेकिन इस बार ‘सिकंदर’ में वह पूरी तरह एक्शन मोड में लौट रहे हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान के करियर की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म इस साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read: Vivian Dsena: 400 बार रिजेक्शन झेलकर बने टीवी के सुपरस्टार, विवियन डीसेना ने खुद सुनाई अपनी संघर्ष भरी कहानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.