Sikandar: सलमान खान के गाने ‘जोहरा जबीं’ ने मचाया तहलका, 12 घंटे में मिले 12 लाख व्यूज !

Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस महीने 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। फैंस इस फिल्म को लेकर पहले ही उत्साहित थे, और अब फिल्म का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
रिलीज होते ही सुपरहिट हुआ गाना
मंगलवार शाम रिलीज हुए इस गाने ने कुछ ही घंटों में जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल कर लिया। 12 घंटे में ही इसे 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
गाने में सलमान खान का डांस और उनका स्वैग देखते ही बनता है। वहीं, रश्मिका मंदाना अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें सलमान खान का नया अवतार देखने को मिल रहा है।
प्रीतम के म्यूजिक पर झूमें फैंस
गाने को मशहूर संगीतकार प्रीतम ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल समीर और दानिश सबरी ने लिखे हैं। इस गाने को नाकाश अजीज और देव नैगी ने अपनी आवाज दी है। गाने की म्यूजिक कंपोजिशन और लिरिक्स को भी दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में जबरदस्त बज
‘सिकंदर’ को साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर ए.आर. मुरुगुदास डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने पहले आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ बनाई थी। यह फिल्म एक्शन और इमोशन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होने वाली है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने भी दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बढ़ा दिया था।
बता दे, फिल्म 28 मार्च को पैन इंडिया रिलीज होगी, यानी इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। सलमान खान के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और गाने की सफलता ने इस बज को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
Also Read: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप, आखिर क्यों ?