‘सिकंदर का मुकद्दर’: नीरज पांडे की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ ने नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल, यहां जाने कहां देखें ये सस्पेंस थ्रिलर !
‘सिकंदर का मुकद्दर’: नीरज पांडे, बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, एक बार फिर अपनी धारदार कहानी के साथ लौटे हैं। उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अपनी पिछली फिल्मों ‘अ वेडनेसडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’ और ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसी बेहतरीन कहानियों के लिए चर्चित नीरज पांडे ने इस बार भी दर्शकों को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
फिल्म की कहानी
‘सिकंदर का मुकद्दर’ एक हाई-वोल्टेज सस्पेंस थ्रिलर है, जो हीरों की चोरी और करप्ट सिस्टम की पोल खोलती है। कहानी की शुरुआत मुंबई के टाउनहॉल में लगने वाले हीरों के एक्जीबिशन से होती है। यहां पुलिस और लुटेरों के बीच जबरदस्त टकराव होता है, लेकिन जब सभी को लगता है कि सब कुछ शांत हो गया है, तभी 60 करोड़ रुपये के हीरे चोरी हो जाते हैं।
हीरों की तलाश के लिए पुलिस अधिकारी जिमी शेरगिल की एंट्री होती है। कहानी में पुलिस स्टेशन और कोर्ट-कचहरी के कई मोड़ हैं, जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स में नीरज पांडे ने हर सवाल का जवाब दिया है, लेकिन इसके अगले पार्ट के लिए हिंट भी छोड़ा है।
कलाकारों का दमदार अभिनय
फिल्म में जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। अविनाश मिश्रा, जो पहले ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में नजर आए थे, इस बार भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते हैं। तमन्ना भाटिया ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है। वहीं, जिमी शेरगिल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे अभिनय में किसी से कम नहीं हैं।
क्या है खास?
फिल्म की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी हो, लेकिन 20 मिनट बाद कहानी ऐसी रफ्तार पकड़ती है कि दर्शक इसे अंत तक छोड़ नहीं पाते। सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन के साथ फिल्म मनोरंजन का शानदार पैकेज है।
कहां देखें?
‘सिकंदर का मुकद्दर’ नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर से उपलब्ध है। यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिल के शौकीनों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।