महाराष्ट्र में बड़े सियासी फेरबदल के संकेत, यह बन सकते है नए डिप्टी सीएम
Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े फेरबदल की खबर आ रही है, जहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को मनाने की काफी कोशिश की जा रही है लेकिन देवेंद्र फडणवीस अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं।
वहीं अगर देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दिया तो महाराष्ट्र में बीजेपी का उपमुख्यमंत्री कौन होगा? ये एक बड़ा सवाल है। जानकारी के अनुसार ऐसी संभावना है कि अगर देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा देते हैं तो संकटमोचक माने जाने वाले बीजेपी नेता गिरीश महाजन को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। वहीं फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी में गिरीश महाजन का नाम सबसे आगे चल रहा है, गिरीश महाजन फिलहाल राज्य में बीजेपी के नंबर दो नेता हैं।
उन्हें पार्टी के संकटमोचक नेता के तौर पर जाना जाता है, इसके अलावा वह देवेंद्र फडणपीस के बेहद करीबी और भरोसेमंद नेता हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें पार्टी संगठन के लिए उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने की मांग की है, दिलचस्प बात यह है कि अपनी इसी मांग को लेकर देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर गए हैं।
कल देर रात देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की, इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह के सामने आगामी चुनाव की योजना का खाका पेश किया। दिलचस्प बात यह है कि इस मुलाकात के बाद आज फिर अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात हुई।
Also Read : Loksabha Election 2024 : अखिलेश यादव इस सीट से दे सकते है इस्तीफा! फिर से चुनाव होने की संभावना